नई दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण मार्च 2020 से देशभर के स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. हालांकि आगामी कुछ महीनों में स्कूल-कॉलेज फिर से खोलने (Schools Reopening In 2021) पर विचार किया जा रहा है. कुछ राज्यों में तो बीते कई महीनों से बोर्ड के छात्रों के लिए स्कूल में पढ़ाई की व्यवस्था शुरू भी कर दी है.
2021 में इन राज्यों में खुलेंगे स्कूल। कई राज्यों में 2020 में स्कूल खुल चुके हैं तो कुछ राज्यों में अगले साल यानी 2021 में स्कूल खोलने की योजना (School Reopening Date) बनाई जा रही है. जानिए, किन राज्यों में कब से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज (School Reopening Date).

दिल्ली में इस दिन से खुलेंगे स्कूल। दिल्ली सरकार का कहना है कि कोरोना वैक्सीन के आ जाने तक दिल्ली में स्कूल नहीं खोले जाएंगे (School Reopening Date). दिल्ली शिक्षा विभाग के मुताबिक, 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां (Winter Vacation) रहेंगी. इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस भी नहीं चलेंगी. लेकिन किसी स्कूल को अगर यह लगता है कि परीक्षा के लिहाज से पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है तो 9वीं से 12वीं के छात्र और उस विषय के शिक्षकों को स्कूल बुलाया जा सकता है. उत्तर प्रदेश में स्कूल खोलने की तैयारी उत्तर प्रदेश में शिक्षा परिषद 6वीं से 8वीं तक के स्कूल खोलने (Schools Reopening In 2021) की योजना में है लेकिन ज्यादातर स्कूलों के हेडमास्टर ने स्कूल को इन हालातों में खोलने से मना कर दिया है. प्रधानाचार्यों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को रिपोर्ट भेजी है, जिसमें कहा गया है कि 9वीं से 12वीं कक्षाओं तक के स्कूल खुले हुए हैं, जिनमें उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या काफी कम है. कर्नाटक में 1 जनवरी से खुलेंगे स्कूल कर्नाटक में शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 10वीं और 12वीं की कक्षाएं 1 जनवरी (School Reopening Date) से शुरू होंगी. प्राइमरी स्कूलों को खोलने पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. महाराष्ट्र में 4 जनवरी से खुल जाएंगे स्कूल। महाराष्ट्र में 4 जनवरी 2021 से स्कूल खुल रहे हैं (School Reopening Date). फिलहाल 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू की जाएंगी. राज्य के कई शहरों में स्कूल खोलने की तैयारी चल रही है. नासिक जिले में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल 4 जनवरी से शुरू हो जाएंगे. राजस्थान सरकार भी कर रही तैयारी राजस्थान सरकार भी 4 जनवरी से कक्षा 6वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है. स्कूल खुलने पर छात्रों और शिक्षकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. बिहार में 4 जनवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज । बिहार सरकार ने 4 जनवरी से शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का फैसला किया है. फिलहाल केवल 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू होंगी. इसके बाद 18 जनवरी से सभी स्कूल-कॉलेजों को खोला जाएगा. हालांकि छात्रों और शिक्षकों को कोरोना से जुड़ी हर गाइडलाइन का पालन करना होगा.