बेलीपार क्षेत्र स्थित ग्राम सीयर निवासी तुंगनाथ पाण्डेय के पुत्र अभिषेक पाण्डेय ने पी सी यस जे में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।जिस पर क्षेत्र के लोगो मे अत्यंत हर्ष का माहौल है।इस अवसर पर लोगों द्वारा उनके घर पहुँच कर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।अभिषेक नें इसका श्रेय अपने माता पिता एवम गुरुजनों को दिया है।वर्तमान में अभिषेक आयकर निरीक्षक पद पर गाजियाबाद में तैनात है।उनके बाबा स्व भवानी प्रसाद पाण्डेय भी सरकारी पद पर नियुक्त थे।
उनके चयनित होने पर विश्वस्तरीय धराधाम प्रमुख डॉ सौरभ पाण्डेय,अमित पाण्डेय, ,विवेक पाण्डेय यस डी ओ ,नरेंद्र पाण्डेय,सतेंद्र पाण्डेय,राजेश पाण्डेय,नीरज बाबा,अभय पाण्डेय,सोमनाथ पाण्डेय,डॉ सी पी शुक्ला,अच्छेलाल पहलवान आदि ने उन्हें अनंत शुभकामनाएं दिए है।