5 अगस्त, दिन बुधवार को ऐतिहासिक तारीख है, जिस दिन अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर की नींव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रखी गई थीं। नींव रखने के कार्यक्रम के साथ ही राम मंदिर के निर्मण कार्य ने गति पकड़ ली है। श्रीराम जन्मभूमि न्यास की देखरेख में मंदिर का काम किया जा रहा है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या के चहुमुंखी विकास की दिशा में काम शुरू कर दिया है। तो वहीं, यहां बिजनेस का एक बड़ा अवसर भी तैयार होगा।

अयोध्या में दिलचस्पी दिख रहे हैं रेडिसन ब्लू, आईटीसी होटल
अयोध्या में पहले सिर्फ छोटे होटल्स और धर्मशालाएं नजर आती थीं। वहीं अब कुछ सालों में वहां लग्जरी फाइव स्टार होटल्स नजर आएंगे। हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए अयोध्या खास शहर होने जा रहा है। यहां ताज होटल से लेकर रेडिसन ब्लू और आईटीसी होटल समेत तमाम टॉप होटल ब्रांड्स दिलचस्पी दिखा रहे हैं। तो वहीं, प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या की दिल्ली और लखनऊ से कनेक्टिविटी को बेहतर करने की दिशा में काम कर रही है।
600 एकड़ भूमि पर होगा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण
बता दें कि अयोध्या रेलवे स्टेशन और बस टर्मिनल, इन दोनों प्रोजेक्ट पर काम 2019 में ही शुरू हो गया था। इतना ही नहीं, हवाई मार्ग से अयोध्या पहुंचने को सुगम बनाने के लिए यहां 600 एकड़ भूमि पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण कार्य भी जारी है। दरअसल, तीन से चार साल में अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और देश विदेश से राम भक्त और पर्यटक मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचने लगेंगे। यही वजह है देश के प्रमुख होटल ब्रांड यहां पर टूरिज्म और धार्मिक स्थल के रूप में संभावित डेस्टिनेशन को देखते हुए अभी से इसका जायजा ले रहे हैं।
हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में किया जाएगा विकसित
नागरिक उड्डयन विभाग के मुताबिक, अयोध्या में स्थित हवाई पट्टी को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा रहा है। पहले चरण में यहां ए 321 और दूसरे चरण में कोड-ई बी 777.300 श्रेणी के विमानों का संचालन शुरू किया जाएगा। योगी सरकार ने अयोध्या स्थित हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने एवं अन्य आवश्यक निर्माण कार्यों के लिए 525 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। बता दें कि कुछ वक्त पहले ही यूपी के नागरिक उड्डयन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने हवाई पट्टी का दौरा किया था। उन्होंने कहा था कि सरकार मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करेगी। अयोध्या में मंदिर निर्माण के बाद ना केवल भारत से बल्कि दुनियाभर से लोग आएंगे, ऐसे में अयोध्या के एयरपोर्ट को हाईटेक तकनीक से बनाया जाएगा।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अयोध्या पहुंचना होगा आसान
हवाई मार्ग के साथ-साथ सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचने को भी योगी सरकार सुगम बना रही है। अयोध्या को प्रदेश की राजधानी से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा पूर्वांचल एक्सप्रेस अहम भूमिका निभाएगा। यह एक्सप्रेस वे गाजीपुर के बाद मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी से होकर गुजरेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस का निर्माण कार्य 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है और मार्च से इस पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे।