मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे देश को किसी परिवार ने आजाद नहीं करवाया और न ही किसी परिवार ने देश को बनाया है। जिन्होंने पहले देश को बांटा, वही लोग आज भी जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध कर रहे हैं। आप सबकी जिम्मेदारी है कि एक-एक करके इन्हें चिह्नित कीजिए। जब देश ही नहीं रहेगा तो हमारा सम्मान कहां रहेगा। मुख्यमंत्री रायबरेली के दौरे पर अमर नायक राना बेनीमाधव बख्श सिंह की 215वीं जयंती पर फिरोज गांधी कॉलेज के सभागार में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम तक देश एक हो इसके लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रभावी, ऐतिहासिक, साहसिक निर्णय लिए जा रहे हैं। पूरे देश को एकजुट होकर इस अभियान से जुड़ना चाहिए लेकिन एक परिवार इसका विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि आखिर कब तक ये देश गांधी परिवार के पाप सहता रहेगा।
यह देश गांधी परिवार के विरोध को स्वीकार नहीं करेगा। आज जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर पाप की बेड़ियों को समाप्त किया गया है। हम एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं। इसी को लेकर देश के महापुरुषों महाराणा प्रताप, शिवाजी महराज ने अपनी जान दी। ‘आजादी के लिए अपना बलिदान करने वाले महापुरुषों का सम्मान प्रेरणा प्रदान करता है’ मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिन महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों ने इस देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव हमारी वर्तमान पीढ़ी को आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1857 का प्रथम स्वतंत्रता समर जो पूरे देश के अंदर एक सामूहिक ताकत के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में प्रारंभ हुआ था। इस क्षेत्र में उसका नेतृत्व करने वाले महापुरुष राना बेनीमाधव बख्श सिंह की 215वीं जयंती पर उन्हें प्रदेश की जनता की ओर से कोटि-कोटि नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि महापुरुष राना बेनी माधव की जयंती पर आप सबको हृदय से बधाई देता हूं।
अर्थव्यवस्था के मामले में जल्द भारत बनेगा नंबर एक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। तरक्की कर रहा है। उन्होंने मंच से ऐलान किया कि जल्द भारत पूरे विश्व में अर्थव्यवस्था के मामले में नंबर एक हो जाएगा। देश विकास कर रहा है तो हम सबको इसका स्वागत करना चाहिए, लेकिन कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। रायबरेली वीरों की धरती रही है। विरोध करने वालों के खिलाफ यहां के लोग आवाज उठाएं। तेजी से हो रहे विकास कार्य सीएम ने कहा कि देश में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए शौचालय बनवाए जा रहे हैं। अब बेटियों को खुले में शौच नहीं जाना पड़ रहा है। गरीबों को आवास दिलवाया जा रहा है। रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेटियां खुले में शौच कतई न जाएं, क्योंकि खुले में शौच जाने से तरह-तरह की बीमारियों से ग्रसित होने का खतरा रहता है। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्र की बात करते हैं लेकिन विरोधियों को इससे कुछ लेना देना नहीं है। शहीद जवानों के नाम से संस्था और स्मारक का निर्माण होगा सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात जवानों की बेहतरी के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। यूपी में शहीद जवानों के परिवारों को 25 लाख रुपये की सहायता राशि दी जा रही है। शहीद जवानों के नाम स्मारक और संस्थाओं का भी निर्माण कराया जाएगा। पहले कोई जवान शहीद होता था तो परिवारीजन उसका चेहरा नहीं देख पाते थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रयास से अब परिवारीजन शहीद होने पर जवान का चेहरा देख पाते हैं। देश सुरक्षित हाथों है। हम पाकिस्तान को जवाब दे रहे हैं।