Maharajganj: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा में महराजगंज के डीएम डॉ उज्जवल कुमार एवँ सीएमओ डॉ ए के श्रीवास्तव की मौजूदगी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा में कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई पहली वैक्सीन कोविड-19 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा में तैनात डॉक्टर सी वी पांडे को लगाई और दूसरी डोज केशव शुक्ला को लगाई गई जिसके उपरांत जिलाधिकारी महाराजगंज डॉ उज्जवल कुमार और सीएमओ महाराजगंज डॉ ए के श्रीवास्तव ने दोनों लोगों से हालचाल पूछा कि आपको किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं ना महसूस हो रही है जिस पर डॉक्टर सीवी पांडे और केशव शुक्ला ने बताया कि हमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत महसूस नहीं हो रही है और हमें किसी प्रकार का कोई भ्रम भी नहीं है हम यही चाहते हैं कि हमारे यहां के सारे स्टाफ डोज लगवाएं और स्वस्थ रहें यही हमारी मनोकामना है डॉक्टर सीवी पांडे ने सभी से हाथ जोड़ कर विनम्र निवेदन किया कि आप सभी लोग अवश्य covid-19 की डोज लगवाएं क्योंकि इसको लगवाने से किसी तरह की कोई दिक्कत हमें महसूस नहीं हुई तो हमें भी लग रहा है कि आपको भी कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए । अधीक्षक डॉ अंग्रेस सिंह भी मौजूद रहे मौके पर और उन्होंने भी आग्रह किया अपने समस्त स्टाफ को कि हम सभी इस के हिस्सेदार बने ।
