सोनौली, महराजगंज: देश की राजधानी दिल्ली में एक संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ की गिरफ्तारी के बाद हाई अलर्ट घोषित कर भारत नेपाल सीमा पर चौकसी कड़ी कर दी गई है। आतंकी के साथियों की तलाश में पुलिस, एसएसबी व खुफिया एजेंसियों को निर्देशित किया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीती रात धौलाकुआं से करोल बाग को जोड़ने वाली रिग रोड के पास एनकाउंटर के बाद एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। आतंकी से हुई पूछताछ के बाद सोनौली सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। क्षेत्राधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल से जुड़े सभी पुलिस थानों को गश्ती बढ़ाने व घुसपैठियों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
