Maharajganj: 9 दिसंबर 2021 को मुखबिर सूचना के आधार पर रेहरवा बरात गाढ़ा चौराहा स्थित हरिओम मोबाइल केयर सेंटर नामक दुकान पर एवं सराय खुटा स्थित सहज जन सेवा केंद्र नामक दुकान पर एवं मिठौरा चौराहा स्थित वीके टेक्निकल इंस्टिट्यूट नामक दुकान पर रेलवे आरक्षित टिकट का अवैध कारोबार होने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नकहा जंगल के निर्देशन में कार्यवाही हुई जिसमें अभियुक्त अमित कुमार साहनी पुत्र मदनलाल निवासी झावा को थाना फरेंदा जिला महाराजगंज एवं कन्हैया साहनी पुत्र रामकरण निवासी सराय कोटा थाना कोतवाली जिला महाराजगंज एवं विक्रम कुमार चक्रवर्ती पुत्र राधेश्याम चक्रवर्ती निवासी ग्राम मिठौरा थाना कोतवाली जिला महाराजगंज को विभिन्न जगहों का पर्सनल आईडी पर अवैध ढंग से रेल की टिकट बनाकर ग्राहकों को बेचने के आरोप में लैपटॉप मोबाइल फोन कंप्यूटर सीपीयू आदि सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया जिसे आरपीएफ पोस्ट नकहा जंगल पर मुकदमा लेखन की प्रक्रिया के उपरांत रेलवे कोर्ट गोरखपुर 10 जनवरी 2021 को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर न्यायालय चलानी भेजा जाएगा अभियुक्तों के पास से विभिन्न जगहों का भारी मात्रा में रेल टिकट बरामद हुआ है
