
कोरोना काल मे बंद चल रहे काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) कैंपस में पांच महीने बाद पहले जैसी रौनक दिखी। स्नातक-स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए सोमवार से शुरू प्रवेश परीक्षा को लेकर विभागों में चहल-पहल भी रही।
स्नातक-स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए इस बार सवा पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। विश्वविद्यालय की ओर से देश भर में 203 शहरों में बनाए केंद्रों पर दो चरणों में होने वाली परीक्षा का पहला चरण 24 अगस्त से 30 अगस्त और दूसरा चरण 9 सितंबर से 18 सितंबर तक होगा।
इधर सोमवार को वाराणसी और आसपास के जिलों के अभ्यर्थी सुबह पहुंचे। जहां सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया। पहले दिन पीजी के 38 पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए बीएचयू कैंपस में 5 केंद्र बनाए गए।यहां अभ्यर्थी ऑफलाइन परीक्षा देंगे, जबकि इसके बाहर जिले में कुल 17 केंद्रों और देश भर में 203 शहरों में ऑनलाइन परीक्षा कराई जा रही है। इधर चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर ओपी राय के निर्देशन में जहा प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम लगातार भ्रमण कर रही है।
वहीं विश्वविद्यालय की ओर से दूरदराज से आने वाले छात्रों के लिए मेन गेट पर हेल्पडेस्क भी बनाया गया है। यहां उनकी समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है।