
सीआरपीएफ जवान
उन्नाव के पुरवा में इन्वर्टर ठीक करने के दौरान करंट की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
कोतवाली क्षेत्र के बैगांव निवासी सीआरपीएफ जवान योगेंद्र 26 पुत्र अशोक साहू इस समय बारामूला में तैनात था। 5 जुलाई को वह छुट्टी मिलने पर घर आया था। सोमवार तड़के 4 बजे अचानक बत्ती गुल होने पर उसने इन्वर्टर का प्लग लगाया।
इन्वर्टर न चलने पर वह उसे ठीक करने लगा। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे किसी तरह करंट से अलग कर सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।