अयोध्या राममंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी को बेसब्री से इंतजार है।।ऐसा माना जा रहा कि अगले पांच कार्य दिवस के अंदर इस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ जायेगा।।जिसमे से आज एक।कार्यदिवस निकल चुका।है।।अब माना यह जा रहा कि यह फैसला 13 या 14 नवम्बर को आएगा।।
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश 17 नवम्बर को रिटायर हो रहे।।अगर कोर्ट के कैलेंडर पर ध्यान दिया जाए तो 9,10,11 और 12 नवंबर को छुट्टी है।। फिर कार्तिक पूर्णिमा के बाद कोर्ट 13, 14 और 15 नवंबर को खुलेगा।।16 नवंबर को शनिवार और 17 नवम्बर को रविवार है।। इसलिए अब कार्यदिवस के रूप में 7,8,13,14 और 15 नवम्बर ही बच रहा है।।18 नवंबर को जस्टिस शरद अरविंद बोबडे नये चीफ जस्टिस की शपथ ले लेंगे।।