
कानपुर में जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने के आरोप में पनकी पुलिस ने जूही लाल कालोनी के पांच युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दरअसल, सोमवार को पीड़ित परिजनों ने आईजी से मिलकर आरोप लगाए थे कि लाल कालोनी के युवक गैंग बनाकर लड़कियों को प्रेमजाल में फांस रहे हैं और उनका धर्म परिवर्तन करा रहे हैं।
इस पर आईजी ने पनकी पुलिस को जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे। पनकी निवासी डाककर्मी ने बताया था कि उसकी बड़ी बेटी से मोसीन खान नाम का युवक समीर बनकर बात करता था। प्रेमजाल में फांसने के बाद उसने बेटी से निकाह कर लिया था।
मोसीन डाककर्मी की छोटी बेटी पर भी मो. फैजल के साथ निकाह करने की धमकी देने लगा। इस पर छोटी बेटी ने पिता को पूरी जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने लाल कालोनी निवासी मो. मोसीन खान उर्फ समीर और उसके दोस्तों मो. फैजल, आमिर, शाहरुख और मो. शाहरुख पर हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाकर शिकायत की थी। पनकी एसओ ने बताया की पांचों के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कल्याणपुर में भी सक्रिय गिरोह
आरोप है कि कल्याणपुर में भी इस तरह का गिरोह सक्रिय है। आवास विकास-3 में भी पुलिस ने दो बहनों के धर्म परिवर्तन कराने के मामले का पर्दाफाश किया था। मामले की अभी पुलिस जांच कर रही है।