Maharajganj: फरेंदा कस्बे के उत्तरी बाईपास पर कोई सिग्नल तीव्र मोड़ या आने जाने का ना होने के कारण आए दिन वहां पर एक्सीडेंट होता रहता है उसी के अभाव में आज सुबह 5:30 बजे घना कोहरा होने के कारण डीसीएम चालक रोहित सिंह पुत्र वरुण सिंह जालौन से मटर लादकर नौतनवा जा रहा था उनको भोर में सिग्नल ना होने के अभाव कुछ दिखा नही जिसके कारण वह अपनी गाड़ी को मोड़ नही पाए और गाड़ी अनियंत्रित हो कर एक बिजली के पोल में जाकर लड़ गए जिससे बिजली का पोल भी गिर गया और उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई पर उनकी जान पर कोई खतरा नहीं है अगर वहां पर किसी तरह का सिग्नल होता तो शायद यह एक्सीडेंट नहीं हुआ होता उनकी गाड़ी का नंबर UP 78 FT 1999 उनकी गाड़ी को पिकअप से खींच के निकाला गया उनके या उनके साथी को किसी प्रकार की चोट नहीं आई वह बाल-बाल बच गए। कब तक वहां बिना सिग्नल के अभाव में होता रहेगा इस तरह की दुर्घटनाएं या तो वहां पर ब्रेकर बनवा दिया जाए या तो सिग्नल लाइट की व्यवस्था नहीं तो आए दिन इस तरह के मामले देखने को मिलेंगे
