वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने गोरखपुर की आम जनता व बुद्धिजीवी संगठनों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि गोरखपुर की सम्मानित जनता व विभिन्न संगठनों के बुद्धिजीवीगण आपसी सौहार्द बनाए रखते हुए अब तक बीते त्यौहारों में जो भाई चारे शांति सौहार्द का परिचय दिया है वह धन्यवाद के पात्र हैं और आगे भी गोरखपुर की सम्मानित जनता पुलिस प्रशासन का सहयोग करती रहेगी।। माननीय सर्वोच्च न्यायालय का अयोध्या प्रकरण में आए हुए फैसले का सभी समुदाय के गणमान्य नागरिकों और बुद्धिजीवियों ने शांति सौहार्द का परिचय देते हुये स्वागत किया। इसके साथ ही गुरु नानक जयंती व कार्तिक पुर्णिमा पर गोरखपुर जनता को आपसी सौहार्द से अपने त्यौहार को मनाने की अपील की है।।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर कोई असामाजिक तत्व त्योहारों में खलल डालने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।