गोरखपुर।प्रख्यात बांसुरी वादक व संगीतकार (आकाशवाणी) स्व0 आर. पी. वर्मा की स्मृति पर स्वर सागर संस्था गोरखपुर द्वारा ‘स्वरांजली’ कार्यक्रम का आयोजन प्रगति इन होटल में किया गया।।स्वर सागर संगीत विद्यालय के छात्रों ईशान खरे,सुनिधि,किशोरी,अंशिका व समीर ने सरस्वती वंदना व गुरु वंदना से गुरुदेव को श्रद्धाजंलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत की।।ततपश्चात सुरेशचन्द्र ने बांसुरी पर तीन ताल ने बरिंश प्रस्तुत की।।

संस्था अध्यक्ष सुनिषा श्रीवास्तव ने स्व0 वर्मा के कम्पोजिसन भजन ‘वो काला एक बांसुरी वाला’ एवं जां निसार अख्तर की गजल ‘हर एक हुश्न तेरा आईना लगे है मुझे’ प्रस्तुत किया।।ईशा गौड़ ने ‘काली पीली घटा उमड़ के बरसों’ गाकर श्रद्धाजंलि दी।।
वर्धा से पधारे इंदौर घराने के अप्रमेय मिश्रा ने राग शुद्ध सारंग में ‘ख्याल अब मेरी बात को’ बहुत ही मोहक ढंग से प्रस्तुत किया।।अजय शर्मा ने बंजारा गीत,पूर्णिमा शर्मा ने गजल मौषम आएंगे जाएंगे,उमेश मिश्रा ने राम का गुणगान भजन की प्रस्तुति दी।प्रतिष्ठित कलाकार बृज मोहन तिवारी(गुलाब),नन्दू मिश्रा,राकेश श्रीवास्तव, संतराज गोरखपुरी,राकेश उपाध्याय आदि कलाकारों ने गीत व भजन गाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की।।अंत मे शहर के प्रतिष्टित वादकों को स्वर सागर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।।कार्यक्रम का संचालन आत्रेय शुक्ला ने किया।।

उक्त अवसर पर सुनील श्रीवास्तव ,निधि श्रीवास्तव,राखी बरनवाल,कुंदन वर्मा,ऐश्वर्या पांडेय,धीरज साहनी,चंद्रभान यादव,प्रगति श्रीवास्तव, सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे।।
इन्हें किया गया सम्मानित:- कृष्ण जी वर्मा,मार्कण्डेय शर्मा,प्रभात श्रीवास्तव, रानू जानसन,के के सिंह,किशोर जी,दिलीप जी,अजित उपाध्याय,सुबोध श्रीवास्तव, शम्भू श्रीवास्तव,संजय सिंह,सुधाकर श्रीवास्तव,विष्णु मिश्रा,उत्तम मिश्रा,दीपक श्रीवास्तव, अमर चन्द्र श्रीवास्तव, बेचन प्रसाद गौड़।।