भदोही। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के टोलप्लाज़ा लाला नगर पर कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार घायल।घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि छोटू बिन्द 25 निवासी रामबगतपुर जखांव कोतवाली गोपीगंज अपने परिवार पत्नी सोनू 22 नन्हे 10
कविता 1 वर्ष को मोटरसाइकिल से अपनी भाभी जो खमरिया हस्पताल में आपरेशन करा कर भर्ती थी उन्हें खाना लेकर जा रहा था टोलप्लाज़ा के पास से सड़क क्रासकर उस तरफ जा रहा था कि इसी बीच तीब्र गति से आ रही कार की चपेट में आ गया जिसके कारण सभी जख्मी हो गए पत्नी को मामूली चोट आई नन्हे का पैर फ्रेक्चर हो गया वही कहावत चरितार्थ हुई कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद 1 साल की दूधमुंही बच्ची को मामूली खरास तक नही आई। सभी को गोपीगंज के निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।