
वाराणसी। राजघाट पर दीप प्रज्वलन के बाद शुभारंभ हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा प्रत्येक काशीवासी की ओर से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता हूँ। पीएम मोदी का आगमन काशी में ऐसे समय हुआ, जब दुनिया के अंदर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना के साथ देश की धरोधरों को वैश्विक मंच पर नई पहचान मिली है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी विश्ननाथ धाम और गंगा को जोड़ने का काम पीएम मोदी की देन है। प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के सर्वांगिण विकास में निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने कहा, नाम के अनुरूप नामुमकिन को मुमकिन बनाकर अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनवाकर काशी की धरती पर पहली बार आगमन पर प्रधानमंत्री का स्वागत करता हूँ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1913 में काशी से मां अन्नपूर्णा की मूर्त चोरी हुई थी, जिसे प्रधानमंत्री के अथक प्रयास से लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्यों 107 सालों में इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक धरोधर को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाने का काम प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हुआ है। उन्होंने कहा कि आज से 6 साल पहले गंगा में नहाने से पहले लोग हिचकते थे, लेकिन मां गंगा के प्रति पीएम मोदी की श्रद्धा भाव और नमामि गंगे के तहत गंगा निर्मल हुई, जहाँ देवों का पर्व आयोजित किया गया है। अंत में मैं पुन: प्रधानमंत्री का काशीवासियों की ओर से स्वागत करता हूँ।