
अलीगढ़ के डीएम चंद्रभूषण सिंह और तत्कालानी सीएमएस के बीच बातचीत के वायरल ऑडियो ने प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा दिया है। डीएम तत्कालीन सीएएस से किसी शिकायत के बारे में पूछते हैँ। संताेषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनका गुस्सा बढ़ जाता है और वह कहते हैं बकवास कर रहे हो…तुम्हें 50 जूता मारकर भगा दूंगा। ट्वीटर पर डीएम की भाषा को लेकर कमेंट्स की भी झड़ी लग गई।