भदोही, कोठरा। औराई क्षेत्र के ग्राम सभा भवानीपुर पूर्वी में दो पट्टीदारों के आपसी जमीन सम्बन्धी बटवारें को लेकर एक व्यक्ति कुएँ में कूद गया। उसे बचाने हेतु मौके पर मौजूद रहे पूर्व प्रधान शिव कान्त शुक्ला भी कुएँ में कूद गये। जहाँ प्रधान को गम्भीर चोटे आयी है। बताया जाता हैं कि भवानीपुर के प्रह्लाद बिन्द का पड़ोसियों से जमीन सम्बधित विवाद था। जिसे पुलिस और पूर्व प्रधान ने पंचायत कर सुलह समझौता करा दिया था। लेकिन पंचायत के बाद भी पड़ोसी जमीन कब्जा कर रहे थे। सोमवार को सुबह आठ बजे प्रह्लाद बिन्द यह कह कर कुएँ में कूद गया कि मैं मर जा रहा हूँ तुम लोग पूरी जमीन लेकर रहो। मौके पर पूर्व प्रधान शिवकान्त शुक्ला पहुँच गये थे। उसका जान बचाने के लिए वे भी तुरन्त कुँए में कूद पड़े। तब तक मौके पर अगल बगल के लोग भी आ गये और तुरन्त रस्सी कुएँ में फेंका और रस्सी के सहारे पूर्व प्रधान ने प्रह्लाद बिन्द को बाहर निकालकर औराई अस्पताल भेजा। पूर्व प्रधान को भी गम्भीर चोट आयी है। पूर्व प्रधान के इस ऐतिहासिक कार्य की चर्चा चारों तरफ हो रही है।