गोरखपुर से सटे कुशीनगर जिले में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान आरम्भ करने को लेकर 30 नवम्बर तिथि तय कर दी गई है। इसको लेकर गोरखपुर एयरपोर्ट के गेस्ट हाऊस में यूपी और उत्तराखंड के कस्टम कमिश्नर वेद प्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में बैठक हुई। जिसमें निर्माण को अंतिम रूप देने पर व समय से पूर्व सभी निर्माण कार्य पूरे कर लेने पर चर्चा की गई। यह भी तय हुआ कि पहली उड़ान इंटरनेशनल ही होगी।
