यूपी में परिवहन विभाग सख्त, उत्तर प्रदेश में कार-बाइक, बस-ट्रक ही नहीं ट्रैक्टर और ई-रिक्शा तक पर ‘ब्राह्मण’, ‘क्षत्रिय’, ‘जाट’, ‘यादव’, ‘मुगल’, ‘कुरेशी’ लिखा हुआ दिख जाता, पर अब गाड़ियों में लिखी जाति तो होगी सख़्त कार्रवाई, परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश। ।
महाराजगंज (Maharajganj): अगर आपने भी अपने वाहन पर अपनी जाति लिखवा रखी है ताे आज ही हटा दीजिए वर्ना आपका वाहन सीज हाे सकता है। दरअसल वाहनों पर जाट, त्यागी, क्षत्रिय, यादव, मुगल, कुरैशी आदि जाति लिखकर जातिगत अवधारणा काे बढ़ावा देने वालों के खिलाफ यूपी सरकार सख्त हाे गई है। उत्तर प्रदेश अपर परिवन आयुक्त ने सभी जिलों के आरटीओ काे आदेश पारित किए हैं कि स्पेशल चेकिंग अभियान चलाकर जाति लिखे वाहनाें के खिलाफ धारा 177 कार्रवाई की जाए। उत्तर प्रदेश में वाहनाें पर जाति लिखवाना जैसे ट्रेंड हाे गया है। यहां सिर्फ लग्जरी कारों पर ही नहीं बल्कि ट्रैक्टर से लेकर ई-रिक्शा और बाइक आदि पर भी अब लाेग अपनी जाति लिखवाने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों में यह ट्रेंड तेजी से बढ़ा है और युवा पीढ़ी इसे तेजी से अपना रही है। इससे जातिगत खाई खुद रही है और इसी काे देखते हुए अब यूपी सरकार ने सख्त कदम उठाया है। अब यूपी में जाति लिखे वाहनाें के खिलाफ अभियान चलेगा और एसे वाहनाें का धारा 177 के तहत चालान किया जाएगा।
