श्रीरामजन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत आज गोरखपुर में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय की उपस्थिति में गोरखनाथ मन्दिर की तरफ से एक करोड़ रुपए समर्पण राशि गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने समर्पित किया।।शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी श्री अमर तुलस्यान ने एक करोड़ बावन लाख रुपए,गैलेंट इस्पात के मालिक चन्द्र प्रकाश अग्रवाल ने एक करोड़ रुपए,गीडा स्थित आई जी एल कम्पनी की तरफ से बिजनेश हेड एसके शुक्ला ने एक करोड़ ग्यारह लाख रुपए व प्रसिद्ध व्यवसायी अशोक जालान ने एक करोड़ रुपए की समर्पित राशि महंत योगी आदित्यनाथ ,श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय, व प्रान्त प्रचारक सुभाष की उपस्थिति में प्रदान किया।।
