फोरलेन पर हुई ट्रक से हुई लूट की घटना का आज पर्दा फाश हो गया।।एसएसपी गोरखपुर के संरक्षण में पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के निर्देशन में इस घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 350/19 धारा 394 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगणों को वंशी सिंह इण्टर कालेज के सामने ग्राम रामूडीहा के पास से 06 नफर अभियुक्तगणों को घटना में प्रयुक्त किए गए Ertiga वाहन एक अदद रिवाल्वर व एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, एक अदद कट्टा व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 04 अदद डण्डा व घटना में लूटी गयी रकम 4900 रूपये/- की बरामदगी थाना चौरी चौरा पुलिस द्वारा किया गय।
इस घटना के अंजाम देने वाले अभियुक्त अमित कुमार सिंह पुत्र जवाहर सिंह निवासी बेलवा बुजुर्ग थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर ,अजेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी ग्राम धनहा थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर ,धनन्जय मल्ल पुत्र हरिन्दर मल्ल निवासी ग्राम बरसैना थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर,शैलेष यादव पुत्र रामबदन यादव निवासी ग्राम बरसैना थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर ,सोनू गुप्ता पुत्र जयगोविन्द गुप्ता निवासी बरसैना थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर व अविनाश पासवान पुत्र रामलाल पासवान निवासी ग्राम बरसैना थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को वंशी सिंह इण्टर कालेज के सामने बहद ग्राम रामूडिहा के पास गिरफ्तार कर लिया गया है।।
अभियुक्तगणो के पास से लूट की रकम 4900/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त Ertigaवाहन संख्या UP 53 CL-0025 एक अदद रिवाल्वर व एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, एक अदद कट्टा व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 04 अदद डण्डा।
गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री राजू सिंह थाना चौरी चौरा गोरखपुर ,उ0नि0 श्री जयप्रकाश यादव थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ,उ0नि0 श्रीमु0 शाहिद सिद्दीकी थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपु,हे0का0 अनिल चौरसिया थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर,का0 ओमप्रकाश यादव थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर,का0 अनिल यादव थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर,का0 अनिल पटेल थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर,का0 रूद्र सिंह थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर,का0 विनीत सिंह थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर शामिल रह।।