अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी बांसगांव नितेश सिंह के नेतृत्व में बेलीपार थाना अंतर्गत मुकदमा संख्या 175 /19 धारा 302 आईपीसी 120बी आईपीसी के अंतर्गत फरार चल रहे अभियुक्त बको बेलीपार पुलिस ने गिरफ्तार किया।।
मालूम हो कि बृजेश चौधरी अपने पत्नी को मिट्टी का तेल डालकर जला डाला था।। जिसकी मौत हो गयी और फरार हो गया फरार अभियुक्त को ढूंढने के लिए पुलिस को मुंबई तक का सफर तय करना पड़ा था।। लेकिन मुंबई में चकमा देकर लापता हो गया जिसे बेलीपार पुलिस अपने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शातिर पत्नी हत्यारोपी अभियुक्त अपनी पत्नी को 4/6/19 को मिट्टी का तेल डालकर हत्या कर फरार हो गया था ।।जिसे आज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष सिंह अपने सहयोगियों के साथ बृजेश चौधरी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।