गोरखपुर. महाशिवरात्रि के मौके पर गोरखपुर से एक अनोखा वाकया सामने आया है, जहां एक महिला की मौत चर्चा का विषय बन गई. क्योंकि उसकी मौत शिवलिंग पर मत्था टेेकते ही हो गई. दरअसल नौसढ़ चौकी अंतर्गत हरैया गांव के शिव मंदिर में सुबह 4:00 बजे पूजा करने गई विवाहिता ने जैसे ही शिवलिंग पर मत्था टेका वैसे ही उसके प्राण निकल गए.
मृतका के पोते रमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 58 वर्षीय जमुना प्रसाद कसौधन की पत्नी विभक्ति देवी आज सुबह शिवरात्रि के मौके पर 4:00 बजे अपने घर के पास बने शिव मंदिर में पूजा करने के लिए गईं. साथ में उनके पति भी मौजूद थे. उसी दौरान पूजा करते ही जमुना प्रसाद ने देखा की विभक्ति देवी जैसे ही शिवलिंग पर मत्था टेकी उसके बाद काफी देर तक विभक्ति देवी ने कोई हलचल नहीं की. जिसके के बाद जमुना प्रसाद ने पत्नी विभक्ति देवी को कई बार आवाज लगाई. पुकार सुनने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर जब जमुना प्रसाद ने उनको छुआ तो देखा कि विभक्ति देवी इस दुनिया में अब नहीं रही. उनकी बॉडी छूते ही साइड में गिर गई.

बता दें कि जमुना प्रसाद के दो पुत्र तीन पुत्री हैं. परिजनों ने बताया कि बचपन से ही वह पूजा पाठ में लीन रहने वाली विभक्ति देवी आज शिवरात्रि के मौके पर दर्शन के लिए जब गई मत्था टेकते ही उनका स्वर्गवास हो गया. इस संबंध में नरेंद्र कुमार नंदू पड़ोसी का कहना है कि आज सुबह जब चीख पुकार की आवाज आई तो हम लोग भागते हुए जब मंदिर पहुंचे. तो देखा कि वह शिवलिंग पर ही गिरी पड़ी हुई है. हम लोगों ने उन्हें उठाकर बाहर निकाला. पुष्टि के लिए नजदीकी अस्पताल में भी ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.