गोरखपुर महोत्सव के आज प्रथम दिन वर्सटाइल द बैंड ने अपने गीतों से लोगो को खूब झुमाया।।वर्सटाइल द बैंड के मुख्य कलाकार ठाकुर शिवेन्द्रम ने महोत्सव में आए लोगो को अपने गीत के माध्यम से मंत्रमुग्ध कर दिया।।उनके साथ श्रेया श्रीवास्तव व ऋत्विक सूफियाना ने भी अपनी प्रस्तुति दी।।

वर्सटाइल द बैंड की इस प्रस्तुति में इंस्ट्रूमेंट पर विक्की,अरमान,दिलीप,बबलू,गौरव, रानू जानसन व अश्वनी ने साथ दिया।।

