गोरक्षपीठाधीश्वर रहे ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ महाराज की स्मृति में चम्पा देवी पार्क में आयोजित श्री राम कथा का आज विधिवत शुभारम्भ सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की।।रामकथा का वाचन विश्वप्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू कर रहे।।आज से कथा शुरू हो गई।।
कथा के शुभारम्भ में महन्त रविन्द्र दास महाराज जी (महन्त काली बाड़ी), डॉ० धर्मेन्द्र सिंह (क्षेत्रीय अध्यक्ष), पुष्प दन्त जैन जी (राज्य मंत्री), राहुल श्रीवास्तव (महानगर अध्यक्ष), शीतल पाण्डेय (विधायक), विपिन सिंह(विधायक) उपस्थित रहे और कथा का श्रवण किया ।।