चोरों के द्वारा ई-रिक्शा वाहन देर रात घर के सामने से ही चोरी कर ली गई है । घटना से गाड़ी के मालिक माखन मोदनवाल सकते में है क्यू की सालों से उसी जगह गाड़ी खड़ी करते आयें है पर इससे पहले कभी ऐसी कोई घटना सामने नहीं आयी थी।
चोरी की cc tv कैमरे से मिले वीडियो फुटेज के साथ इस घटना की जानकारी थाना तिवारीपुर दी गई नरसिंहपुर मे हुई इस घटना के चोरों की अब तक कोई खोज खबर नहीं है ।

5:30 बजे सुबह के करीब अज्ञात चोरों के द्वारा घर के सामने खड़ी हुई ई रिक्शा को चुरा लिया। इस संबंध में फरियादी माखन मोदनवाल ने बताया कि रात 10 बजे गाड़ी को घर के बाहर खड़ा कर सो गए। सुबह 7:00 बजे देखा तो घर के सामने खड़ी हुई गाड़ी वहाँ नहीं थी। इस दौरान आसपास तलाश करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिली। आनन फानन में थाना तिवारीपुर में पुलिस को इस घटना की जानकारी दी और FIR भी किया फिलहाल पुलिस संदिग्धो से पूछ-ताछ शुरू की पर इससे कोई हल निकाल पाने में असमर्थ रहे है। और इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पर अब तक पुलिस प्रसासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है ।
अब आप इसे पुलिस की निष्क्रियता समझे या चोरों का शातिर दिमाग। क्यूकी इस वारदात के कुछ सप्ताह पूर्व भी ईलाहीबाग स्थित एक दुकान में भी रात के समय दुकान का ताला तोड़ का चोरों ने काफी लूट-पाट मचाई थी। लेकिन पुलिस उन चोरों तक पहुंचने में अब तक नाकाम रही है। इस कारण छेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातो से स्थनीय लोगों में अविश्वास और डर का माहौल बना हुवा है । लोगों की माने तो गत 3-4 महीनों से चोरी की वारदातों में तेजी से बढ़त हुई है जिस की वजह वो पुलिस की लचर व्यवस्था को मानते है ।