वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर के निर्देशन मे जनपद मे घटित लूट, चोरी व इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर डा0 कौस्तुभ, के पर्यवेक्षण मे बोत्रे रोहन प्रमोद, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैंट, गोरखपुर के कुशल नेतृत्व मे सुनील कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक खोराबार गोरखपुर पुलिस टीम को लगाया गया था। दिनांक 26.09.19 को उ0नि0 अरूण कुमार सिंह मय हमराह हे0कां0 मनोजकुमार सिंह, कां0 राकेषकुमार के साथ देखभाल क्षेत्र व चेंकिग बेंक/संदिग्ध व्यक्ति/वाहन क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दिनांक 28.08.19 की रात्रि मे सिक्टौर मे किराये के मकान मे रह रही मीरा देवी के घरमे घुसकर जिस व्यक्ति ने सोने की चैन मय मंगलसूत्र व नकद रूपये चोरी किया था वही व्यक्ति सिक्टौर चैराहे पर चोरी के सामान सहित खडा है तथा उक्त सामान को बेचने के लिए लेकर जाने वाला है।। मुखबिर की सूचना के आधार पर मुखबिर खास को साथ लेकर सिक्टौर चैराहे पर पहुंचे तो रोड पर बांये तरफ खड़े एक व्यक्ति की ओर इषारा कर के मुखबिर आगे बढ गया कि अचानक उक्त व्यक्ति के सामने हम पुलिस वाले पुहंचे तो वह हबड़ाकर भागने लगा जिसे हमराही पुलिस बल की मदद से रोक लिया गया।।भागने का कारण जानने के लिए नाम व पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम विनोद निषाद पुत्र भोला निषाद निवासी भरतपुर थाना चौरीचौरा जनपद गोरखपुर बताया।।जिनकी जामातलाषी से पहने जींस के पैंट की जेब से पीलेरंग की प्लास्टिक की पन्नी मे एक अदद चैन, एक अदद मंगलसूत्र काटी का, पीली धातुका एवं एक अदद आधार कार्ड वादिनी मुकदमा श्रीमती मीरा देवी का बरामद हुआ।अभियुक्त के पास से बरामद चैन व मंगलसूत्र लाकेट के कागजात् मांगा गया परन्तु कोई कागजात् नही दिखा पाया। पूछतांछ मे अभियुक्त द्वारा बाताया कि मै दिनांक 28.08.2019 को मीरा देवी जो सिक्टौर मे किराये के मकान मे अपने बच्चों के साथ रहतीहैं रात्रि मे छत पर सोने चली गयी थी कि मौका देख कर उनके घर के अन्दर से मैने चोरी कर लिया था तथा अपने गांव चौरीचौरा चले गये थे नकद रूपये थे जो खर्च कर लिये हैं आज उक्त चैन व लाकेट को बेचने के लिए ले जा रहे थे।