प्रदेश की योगी सरकार कितने भी वादे करे भ्रष्टाचार पर लगाम लगने का पर यह सिर्फ़ कागजों तक ही सीमित रह जाता दिखता है क्यू की अधिकारी आज भी अपनी मन मानी करते रहते हैं और जनता परेशान होती हैं मामला आधार कार्ड के नाम पर चल रही धन उगाही का है और बड़े अधिकारी मौन रह कर करा रहे योगी सरकार की किरकिरी मामला उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के बृजमनगंज पोस्ट ऑफिस का है जहां आधार कार्ड बनाने के लिए वहां तैनात बाबू मनमाने तरीके से घूस लेता है और ना देने पर कर देता है आफिस से बाहर
महराजगंज के बृजमनगंज पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनाने के लिए वहां तैनात बाबू जम कर धन उगाही करते है लोगों ने उस बाबू पर आरोप लगाते हुए बताया की आधार कार्ड के लिए 200 रूपया लिया जाता है ना देने पर बाहर जाने लिए कह देता है बाबू! वही गौतम गौड ने खुद इस बात की बाबू उससे आधार कार्ड बनाने के लिए छः लोगों का 1200 रूपया मागा है तभी आधार बनेगा और हमने उसे यह रकम गिन कर दी। निजामुद्दीन तो बाबू सहित स्टाप पर पार्सल से छेड़ छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा मेरा बीते दिनो एक पार्सल आया था जिसमे कैई सामान थे वह जब मुझे मिला तो पूरी तरह खुला हुआ था जिसकी सिकायत पोस्ट ऑफिस में करने पर वहा कर्मचारी और बाबू ने उससे बदसलूकी की ।और इस तरह की घटनाए लगातार होती रहती है पर बडे अधिकारी इस पर कोई कार्यवाही नहीं करते जनता त्रस्त है और यह कर्मचारियों जनता का उत्पीडन कर रहे हैं
