योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का कोरोना से मौत हो गया।।पीजीआई से क्रिटिकल कंडिशन में उन्हें गुरूग्राम के मेदांता रेफर किया गया था।।उनकी किडनी फेल हो गई थी।।मेदांता में आज उनका निधन हो गया ।।यूपी में कोरोना से दो कैबिनेट मंत्रियों का निधन हो चुका है।।इसके पहले मंत्री कमला का निधन हुआ था।।
