भदोही
चौरी। क्षेत्र के कंधिया रेलवे फाटक पर सोमवार को चेनपुलिंग के कारण वाराणसी से मुम्बई जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस लगभग आधे घंटे तक कंधिया रेलवे फाटक के निकट रुकी रही। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। बताया जा रहा है कि वाराणसी से चलकर मुंबई जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस जैसे ही कंधिया फाटक के पास पहुची थी की ट्रेन में बैठे किसी यात्री ने दो बार चेनपुलिंग कर दिया। जिससे ट्रेन वहीं पर रुक गयी। वहीं ट्रेन के अचानक रुक जाने से यात्री भी असमंजस में हो गये। लेकिन कुछ देर बाद चेनपुलिंग की जानकारी मिलते ही ट्रेन में बैठे यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान ट्रेन 20 मिनट से अधिक समय तक कंधिया फाटक के पास में रुकी रही।