विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 7843810623 (WhatsApp)
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रावासों में संचालित होने जा रहे मेस के शुल्क को कम करने के लिए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पर पिछले 24 घंटों से धरना दे रहे छात्रावासियों की सभी मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूर्णत: मान लिया।।
छात्रों का नेतृत्व कर कर रहे छात्र नेता मयंक कुमार राय ने बताया की दोपहर 12:00 बजे विश्वविद्यालय के छात्रावासी और छात्रनेताओं का प्रतिनिधिमंडल कुलपति महोदय को मिलकर के सभी मांगों से अवगत कराया और बताया कि मेस के नाम पर सालाना ₹36000 जो विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्धारित किया है वह न्यायोचित नहीं है जिसे कम करना ही पड़ेगा और विश्वविद्यलय प्रशासन ने इसे 14000 घटाकर 22000 प्रतिवर्ष पर निर्धारित किया जिसे विद्यार्थियों को दो किस्तों में भुगतान करना पड़ेगा।।यहां तक कि मयंक राय ने बताया कि अगर किसी छात्रावासी का दूसरी किस्त के समय सत्र खत्म हो जाता है या परीक्षाएं खत्म हो जाती है या किसी कारणवस वह छात्रावास में नहीं रह पाता है तो उसे अगली किस्त का भुगतान नहीं करना पड़ेगा यहां तक कि अगर वह आखिरी समय छात्रावास में मेस की सुविधा नहीं ले पाता है तो उसे विश्वविद्यालय प्रशासन उसका शुल्क वापस कर देगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा विद्यार्थियों की सभी बातों को मान लेने पर सभी छात्र नेताओं ने कुलपति सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
श्री राय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी छात्र नेता निरंतर छात्र हितों के लिए खड़े रहेंगे और किसी विद्यार्थी के साथ अन्याय नहीं हो सकता।प्रदर्शन में मुख्य रूप से शिव शंकर गौड़, अनिल दुबे, आलोक सिंह, योगेश प्रताप सिंह, अरुण यादव, अनूप मिश्रा, नितेश मिश्रा अखिलेश पांडे सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।