भदोही
ज्ञानपुर,। प्राचीन काल से आज तक अनोखी परम्परा का निर्वाह कर रही महिलाएं कजरी गायी व पारम्परिक तरीके से झगड़ा कर परंपरा का निर्वाह किया।
ज्ञानपुए क्षेत्र के काँवल में लगने वाला ऐतिहासिक कजरी का मेला आज सम्पन्न हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में मेले का लुफ्त उठाएं। खासतौर से महिलाओं व बच्चों की तादाद ज्यादा रही। बच्चों के लिए एक तरफ मिकी माउस झूला सहित दर्जनों झूले रहे वहीं महिलाओं के लिए सौंदर्य प्रसाधन के लिए अलग से मीना बाजार का आयोजन किया गया। बच्चे ने गुड़हिया जलेबी का जमकर लुफ्त उठाया। मेले को लेकर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया था।
