भदोही। सुरियावां नगर के बाईपास चौमुहानी से कुसौड़ा नाने वाले मार्ग व नगर के चौमुहानी हनुमान मंदिर के पास वर्षा का पानी दुकानों के सामने जमा है। नगर पंचायत से पानी निकालने हेतु कोई प्रयास नही किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरियावां फील्ड व गेट पर पानी लगा है। इसके अलावा नगर के मलेपुर पुरानीबाजर,आदि जगहों पर नाली जाम से सड़क पर पानी बह रहा है। इंदिरा नगर में मध्य नगर का पानी एक जगह एक्टर होने से घरो में में पानी घुस सकता है, नाली रामबाग में चोक है नगर पंचायत पानी निकालने के लिए भूमिधरी जमीनों रेलवे के ग्राउण्ड व तालाबो में व्यवस्था रिहायसी बस्तियो में किया है। नगर के नागरिकों ने स्थाई पानी निकासी की व्यवस्था की मां की है अब 34 वर्ष बीत गए नगर पंचायत लाखो खर्च कर दिया लेकिन पानी निकासी व नाली नाला सही से आज तक नही बना।