चौरी। भदोही और वाराणसी जिलो को जोड़ने वाला पुल इनदिनों राहगीरो के लिये जानलेवा बना हुआ है । वही पुल के दोनों तरफ की सड़के बैठ जाने के चलते बड़े बड़े गड्ढे होने से आये दिन राहगीर उसमे गिरकर घायल हो जा रहे है । बताया जाता है कि विभागीय उदासीनता के कारण पुल के दोनों तरफ की सड़को की हालात और खराब होते जा रहे है । जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।
वही क्षेत्र के वरुणा नदी पर मईहरदोपट्टी गांव में बना उक्त पुल के दोनों तरफ सड़के बैठ गयी है । सड़क पर जगह जगह दरारों ने गड्ढे का रूप ले लिया है। जिससे राहगीरो के लिये बड़ा खतरा साबित हो सकता है । दो जनपदों की सीमा क्षेत्र होने के कारण विभाग भी चुप्पी साधे हुये है। जिससे दिनो दिन उक्त सड़क की हालात बिगड़ते जा रहे है। वही रात के समय में पुल से गुजरने वाले राहगीरो के लिए खतरा और बढ़ जाता है ।
उल्लेखनीय है कि दोनों जनपदों के लगभग दो दर्जन से अधिक गांवो को जोड़ने वाले पुल पर विभागीय अधिकारियों ने कभी ध्यान नही दिया गया। अब हालात यह हो गया है कि राहगीरो को अपनी जान हथेली पर डालकर पुल से गुजरना पड़ता है । विभाग ने अगर जल्द इस पर ध्यान नही दिया तो बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता । ऐसे में नागरिक राकेश दुबे लडडू तिवारी राजेंद्र सिंह सुरेन्द्र श्रीवास्तव श्यामबिहारी पटेल आदि ने सम्बंधित अधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराते हुये जानलेवा बन चुके पुल को तत्काल ठीक कराने की मांग की है ।