भदोही,ज्ञानपुर। उंज थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई के लिए फटकार लगायी। परिसर के अन्दर उगे घासो को तत्काल सफाई करने का निर्देश पुलिस कर्मियो को दिया। जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण में मालखाना, विवेचना, अभिलेखो का निरीक्षण किया। कागजातो के रख रखाव व असंतोष जाहिर करते हुए उसको व्यवस्थित करने का निर्देश दिया है।