भदोही।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ जनपद के महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर में अभियान का शुभारम्भ अपने हाथों से बच्चों को एल्बेन्डाजॉल की गोलियां खिलाईं। इस अवसर पर उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि वे अपने बच्चों को कृमि रोधक दवा की एल्बेन्डाजॉल की गोलियां जरूर खिलवाएं जिससे बच्चों को कृमि से बचाया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि कृमि मुक्ति अभियान 29 अगस्त से 04 सितम्बर 2019 तक चलेगा। अभियान के प्रथम दिन जिले भर के प्राइमरी स्कूलों, इन्टर कालेजों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, मदरसों, आईटीआई, पालीटेक्निक सहित प्राइवेट संस्थानों व अन्य जगहों पर एक साल से लेकर 19 साल तक के लोगों को एल्बेन्डाजॉल की गोलियां खिलाईं गईं। सीएमओ डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने बताया कि एल्बेन्डाजॉल टेबलेट्स की गोलियां उपलब्ध हैं जिनका वितरण हर स्तर पर कराकर बच्चों को शत-प्रतिशत गोलियां खिलवाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए हैैं। सीएमओ ने बताया कि प्रथम दिन के अभियान में छूटे हुए बच्चों को 4 सितम्बर तक अभियान चलाकर कृमि रोधक गोलियां खिलवाईं जाएगीं। दवा खिलाने के बारे में विस्तार से बताते हुए सीएमओ ने कहा कि 1 से लेकर 2 साल तक के बच्चे को आधी गोली पीसकर, 2 साल से 6 साल तक के बच्चे को पूरी गोली पीसकर तथा 6-19 साल तक के बच्चों को पूरी गोली चबाकर खिलाई जानी है तथा यह भी सुनिश्चित किया जाना है कि किसी भी बच्चे को खाली पेट दवा न खिलाई जाय।
इस अवसर पर डॉ0 लक्ष्मी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक एवं समस्त स्टाप एवं बच्चे उपस्थित रहे।