
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। बता दें, ये वीडियो डॉल्फिन की हत्या का है। जिसमें कई युवा डॉल्फिन को कुल्हाड़ी, लाठी, डंडों से मार रहे हैं। ये वीडियो करीब एक हफ्ते पुराना बताया जा रहा है। ये घटना नवाबगंज कोतवाली के कोथरिया की है।
डॉल्फिन भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित है और इसकी प्रजाति विलुप्ति के कगार पर है। बीते 31 दिसंबर को डॉल्फिन की हत्या की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव बरामद किया था और रेंजर की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
वन विभाग ने शव का पोस्टमार्टम करवाया था। सात जनवरी को तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, हत्या में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है। हत्या करते हुए लगभग दर्जन भर लोग वीडियो में साफ नजर आ रहे है जिसमें एक व्यक्ति कुल्हाड़ी से हमला कर रहा है अन्य लोगों के हाथों में लकड़ियां है।
वीडिये में कुछ लोग डॉल्फिन को बचाने का प्रयास कर रहे है तो कुछ लोग मछली के भंडारे की बात कर रहे है। भारत की नदियों में मीठे पानी की दो तरह की डॉल्फिन पाई जाती हैं गंगा डॉल्फिन और सिंधु डॉल्फिन, इनकी संख्या लगातार शिकार के चलते घटती जा रही थी जिसे देखते हुए सरकार ने इसे संरक्षित जलीय जीव घोषित करते हुए शिकार पर प्रतिबंध लगा दिया इतना ही इसे राष्ट्रीय जलीय जीव साल 2009 में घोषित किया गया था।
वर्तमान में देश में इस प्रजाति की संख्या घटकर 2000 से कम रह गई है। मीठे पानी की डॉल्फिन भारत के अलावा नेपाल, बंगलादेश और पाकिस्तान में भी पाई जाती है। सवाल ये उठता है कि इस नहर में कैसे आई डॉल्फिन इसकी संभावना यह है कि बहराइच के कर्तनिया डेम से ये नहर में पहुंची होगी क्योंकि शारदा नदी की ही सहायक नहर है जो सिंचाई के साथ ही एनटीपीसी ऊंचाहार को पानी की आपूर्ति करती है।