
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली पुलिस ने शनिवार भोर में चंद्रावती पहाड़ी के समीप मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। वह जिले के टापटेन अपराधियों में शामिल है। उस पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
क्षेत्र के बेलावर गांव निवासी समीर उर्फ सुल्तान मूल रूप से सिकंदरपुर, थाना चैनपुर, कैमूर (बिहार) का निवासी है। बेलावर में उसकी ससुराल है। शनिवार सुबह छह बजे पुलिस ने सुल्तान के घर दबिश दी, लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही वह भाग निकला। पुलिस के पीछा करने पर वह फायरिंग करते हुए चंद्रावती पहाड़ी के समीप पहुंच गया।
बदमाश की गोली से चकिया कोतवाल बाल-बाल बचे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में सुल्तान के दाहिने पैर में गोली लग गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा, दो कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया।
बेलावर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। सूचना पर सीओ चकिया जगतराम कन्नौजिया अस्पताल पहुंचे। एएसपी नक्सल अनिल कुमार ने बताया कि समीर उर्फ सुल्तान पर जिले में एक दर्जन से अधिक संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। गो तस्करी, हत्या के प्रयास, लूट सहित विभिन्न मामलों में वांछित था।