पिपराईच विधानसभा के विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने एक दुर्घटना में मृत भाजपा बूथ अध्यक्ष के भय केके घर पहुचे।।विकास खण्ड चरगांवा के अंतर्गत ग्राम सभा नरायन पुर टोला हीरागंज के बूथ अध्यक्ष राम करन चौहान के भाई राम मिलन चौहान का दुर्घटना में मृत्यु हो गई।।शोकाकुल परिवार को शोक ब्यक्त करते हुए विधायक महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे।।
विधायक के साथ मे विधायक प्रतिनिधि अरविन्द सिंह , चरगांवा मण्डल के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, दीपक प्रजापति, राजेश निषाद, विजय शर्मा , बबलू गौतम, सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।।