भदोही। तहसील भदोही में नवागत एसडीएम आशीष कुुमार मिश्र ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। पहले दिन तहसील में विभिन्न कक्षो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
एसडीएम ने कहा की शासन के मंशानुसार जन शिकायतो का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। लापरवाही किसी भी दशा में बर्दास्त नही होगा। उन्होंने कर्मियो को निर्देशित किया कि छोटी छोटी समस्याए भी अधिकारी के संज्ञान में लाते हुए गम्भीरता से ले। जन शिकायतो का समय सीमा के अंदर निस्तारण हो। उल्लेखनीय है कि एसडीएम अभय कुुमार पाण्डेय स्थानांतरण रामपुर के लिए हो गया। लखीमपुर खेरी तहसील में एसडीएम के पद पर तैनात नवागत एसडीएम को भदोही भेजा गया। वाराणसी जनपद के मूल निवासी नवागत एसडीएम 2006 में ज्ञानपुर तहसील में एसडीएम रह चूके है। एसडीएम ने प्रभार लेते हुए तहसील भवन, कम्प्यूटर कक्ष व अन्य कक्षो का निरीक्षण किया।