
नैनी: कोर्ट के आदेश पर 156(3) के तहत नैनी के एक युवक के खिलाफ मिर्जापुर की रहने वाली एक विवाहिता से दुष्कर्म सहित कई मामले दर्ज किए गए हैं। एक विवाहिता का आरोप है कि उसका पति से विवाद चल रहा है, वह बाहर नौकरी करता है। विवाद के चलते विवाहिता अपने पांच साल के बेटे के साथ नैनी में किराए का कमरा लेकर रहती है।
विवाहिता का आरोप है कि 13 नवंबर को उसका देवर कमरे पर आया और उसे अपने साथ यह कह कर ले गया कि वह उसका सास-ससुर और उसके पति से सारा विवाद खत्म करा देगा। जिसका विश्वास करके विवाहिता अपने देवर के साथ चली गई। आरोप है कि देवर उसे अरैल बांध रोड से डीपीएस स्कूल की तरफ ले गया। जहां रास्ते में उसने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई। कोलड्रिंक पीने के बाद विवाहिता को नींद आने लगी। उसी दौरान उसके देवर ने मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसी हालत में घर के सामने छोड़ कर भाग गया।
विवाहिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन उसकी सुनवाई नही हुई, जिसके बाद उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी|
साभार- Allahabadkhabar.com