Maharajganj: जनपद महाराजगंज में स्थित धानी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा नौसागर में स्थिति न्यू लाइफ पब्लिक स्कूल के प्रबधंक अशोक भाई गुप्ता के नेतृत्व गरीबों में 201 कंबल और युवाओं को 100 गमछा देके सम्मान किया ।
कार्यक्रम के आयोजक विद्द्यालय प्रबंधक अशोक भाई गुप्ता ने किया और कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन पूर्ण आजादी मिली थी जिसके कारण गरीबो के सम्मान के लिए अंग वस्त्र देके सम्मान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में स्वर्णकार घर्मेन्द्र कुमार वर्मा भी अपने नेतृत्व में 20 अंग वस्त्र देके गरीबो का सम्मान किया। ऐसे में विद्यालय नियंत्रक व संचालक अजय कुमार मौर्य, चंद्रशेखर गुप्ता, मंडल अध्यक्ष गुलाब चौरसिया, अर्जुन गुप्ता, रामधनी यादव, धर्मनाथ कन्नौजिया, हजरत अली, उमेश शर्मा,चंदन मद्देशिया, हरिशंकर तिवारी, मंटु सिंह, लालमोहन, अब्दुल हकीम, सराफत अली, विजय भाई गुप्ता , विकास भाई गुप्ता समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
