भदोही,ज्ञानपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की इस बार की परीक्षा में जिले के कुल 35 फीसदी विद्यालय केद्र बनने से वंचित हो सकते हैं। इन विद्यालयों ने परिषद की बेबसाइट पर आधारभूत सुविधाओं से संबंधित आधी अधूरी जानकारी ही डाली है। बहरहाल, इस मसले पर बीस अक्टूबर तक आपत्तियां डाली जा सकती हैं।
यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार चौरसिया ने दी। उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा से संबंधित आधारभूत सुविधाओं को परिषद की बेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। केन्द्र बनने से संभावित वंचित होने वाले विद्यालय बीस अक्टूबर तक आपत्तियां डाल सकते हैं। इन आपत्तियों के निस्तारण के बाद केन्द्र निर्धारण संबंधित अगली प्रक्रिया शुरू होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक के मुताबिक जिले में कुल 186 विद्यालय हैं, जिसमें 35 फीसदी विद्यालयों ने परिषद की बेबसाइट पर आधारभूत सुविधाओं को पूरी तरह से अपलोड नहीं किया है। इससे यह विद्यालय केन्द्र बनने से वंचित सकते हैं। डीआईओएस ने बताया कि केन्द्र बनाने के लिए आधार भूत सुविधाओं में चहारदीवारी, सीसीटीवी कैमरा, आऊटर डिवाइस, कक्षा कक्ष सही होना चाहिए आदि शामिल हैं। इसमें 35 फीसदी विद्यालयों ने परिषद की बेबसाइट पर आधारभूत सुविधाओं को आधा अधूरा ही डाला है। बताते चलें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की तैयारियों में जुटा हुआ है। इस कड़ी में संबंधित सभी विद्यालयों की आधारभूत सुविधाएं मांगी गयी हैं।