
बदायूं जिले के थाना सिविल लाइंस की शेखूपुर पुलिस चौकी में फरियादी युवकों के बाल काटने के मामले में तीन सिपाहियों पर गाज गिर गई। एसएसपी ने तीनों का ट्रांसफर कर दिया। हालांकि चौकी इंचार्ज धर्मपाल सिंह पर भी आरोप लगा था, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बता दें कि शेखूपुर के सचिन साहू ने तीन दिन पहले एसएसपी से शिकायत की थी। आरोप था कि उनके व साथी मुनीश के आरोपियों ने बाइक से टक्कर मारी दी। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। वह तहरीर देने के लिए चौकी गए तो उनके साथ चौकी इंचार्ज, सिपाही हरिशंकर दो अन्य पुलिसकर्मी समेत आरोपी अरविंद व शोवेंद्र ने गलत व्यवहार करते हुए बाल काट दिए थे। शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने एसएसपी से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सीओ सिटी विनय द्विवेदी ने नाई का बयान समेत वीडियो एसएसपी को दिया। चौकी प्रभारी तीनों सिपाहियों पर आरोप लगाकर खुद बच गए। सिपाही कमल सिंह को इस्लामनगर, हरिशंकर को फैजगंज बेहटा और सिद्धार्थ को हजरतपुर थाने में तैनात कर दिया है।
तीनों थाने जिले की सीमा पर लगते हैं। चौकी पुलिस के भीतर अंदरखाने चल रही कलह और आपसी राजनीति का यह परिणाम है। इधर एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान का कहना है कि मामले की जांच की गई थी। इसमें पता लगा कि इन सिपाहियों की सबसे ज्यादा शिकायतें हैं। काफी समय से तीनों चौकी पर ही तैनात थे। इसलिए उनका तबादला किया गया था। बाल कटाने के मामले में भी उनकी भूमिका संदिग्ध रही थी।