भदोही
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने आगामी मोहर्रम को देखते हुए सोमवार की शाम नगर के ताजिया मार्ग का निरीक्षण किया। उनके साथ भारी मात्रा में पुलिस के जवान भी पैदल मार्च करते हुए ताजिया मार्ग को देखा।
पुलिस अधीक्षक ने नगर के स्टेशन रोड होते हुए अजीमुल्लाह चौराहा, काजियाना, जमुंद, गोरियाना, पचभैया, ममलिकाना अम्बर नीम, कटरा बाज़ार आदि तमाम मोहल्लों के सड़कों का निरीक्षण किया। जहां से ताजिया निकाली जाती है। जो जुलूस की शक्ल में भारी हुजूम के साथ लोग ताजिया को ठंडा करने के लिए कर्बला की जानिब कूच करते हैं। कुछ जगहों पर सड़क खराब मिला। अधिकांश स्थानों की सड़के ठीक ठाक मिली। फिलहाल एसपी ने सड़क का निरीक्षण करने के बाद वहां मौजूद लोगों से बातचीत की। वहीं उनके परेशानियों को जाना। उसके बाद मार्ग का निरीक्षण करने के पश्चात चले गए। भारी मात्रा में सड़क पर पुलिस को देखकर लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ था।