गोरखपुर- बाबू बनारसीदास विश्वविद्यालय लखनऊ में बी बी ए के छात्र और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमन्त्री डॉ के सी पाण्डेय के छोटे भाई के के पाण्डेय के युवा पुत्र अभिषेक पाण्डेय के असामयिक-दुःखद निधन पर ब्रह्मभोज और शान्तिपाठ के अवसर पर लोगो ने होनहार-प्रतिभाशाली युवा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हुए स्व अभिषेक पाण्डेय के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की ।
महानगर के शास्त्रीनगर कालोनी स्थित डॉ के सी पाण्डेय के आवास पर पहुँचकर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज शाही एडवोकेट, पंडित परशुराम शुक्ला, भाजयुमो के महानगर महामन्त्री अभय शुक्ला, प्रख्यात चिकित्सक डॉ आर के सी मिश्रा, बी आर डी मेडिकल कालेज के प्रोफेसर डॉ अमित मिश्रा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष शुक्ला, डॉ अमित सिंह, ब्लॉक प्रमुख लाल मोहन यादव, प्रदीप सिंह, राकेश यादव, ब्लॉक प्रमुख सतीश पाण्डेय , चौरीचौरा विधानसभा से पूर्व सपा प्रत्याशी अनूप पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार आर पी सिंह, कीर्तिनिधि पाण्डेय, अभिमन्यु पाण्डेय, सहित समाज के विभिन्न तबकों के गणमान्य लोगों ने स्व अभिषेक पाण्डेय को अपनी ओर से श्रद्धासुमन समर्पित किया।इस अवसर पर लगभग पाँच हजार लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपनी संवेदना व्यक्त किया ।