महराजगंज: थाना नौतनवां रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक पोखरे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। शव के बरामद होने से पूरे हड़कंप मच गया है। शव को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग द्वारा शनिवार सुबह को नौतनवां रेलवे स्टेशन के पास पोखरे में एक व्यक्ति की लाश पड़ी देखी। लाश देखकर वहां हड़कंप मच गया और भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी गई है। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि बरामद शव की पहचान हो सके और मृतक के बारे में कुछ जानकारी मिल जाए।

