सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी कैंट अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर बताया कि फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में अब तक 22 को गिरफ्तार किया जा चुका है।। गिरफ्तार खोराबार थाना अंतर्गत 10 को किया गया आज गिरफ्तार इनके पास से 12 अदद असलहे भी बरामद जिसमें 6 अदद एसबीबीएल गन एक अदद पंप रिपीटर गन 2 डीबीबीएल 12 बोर एक अदद रिवाल्वर एक 32 बोर पिस्टल 32 बोर एक अदद राइफल 315 बोर 27 अदद कारतूस सहित फर्जी लाइसेंस बरामद सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत वर्षों से फर्जी ढंग से लाइसेंस बनाकर जारी कारोबारियों के विरुद्ध थाना कैंट में दर्ज कराए गए अभियोग मुकदमा संख्या 778/ 2019 धारा 419 420 467 468 471 120 बी भदबि की विवेचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता पुलिस अधीक्षक नगर डॉ कौस्तुभ के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर की जा जारी लाइसेंस दिए गए पत्रों के सत्यापन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में विनोद कुमार पुत्र बसंत रामचंद्र पुत्र बनवारी रामनिवास यादव पुत्र कन्हई यादव जगदीश शुक्ला पुत्र दुर्गा प्रसाद शुक्ला रामहित यादव पुत्र राम सकल यादव राम नयन राजबली महताब अहमद पुत्र आफताब अहमद रामाशीष निषाद पुत्र बाबूलाल निषाद विजय प्रताप सिंह पुत्र रामनिवास सिंह मोहम्मद बिन कासिम पुत्र रुआब अली को गिरफ्तार किया गया जो कि शस्त्र किसी और के नाम से था असलहा इनके पास पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच अभी जारी है