भदोही
मोढ। क्षेत्र के बीएसएनएल उपभोक्ता इस समय नेटवर्क की समस्या से खासे परेशान हो गये है। बताया जाता है कि मोढ़ में दूरसंचार विभाग द्वारा स्थापित केंद्र की बैटरी खराब होने के कारण टावर अक्सर बंद रहता है। जब विद्युत अपूर्ति होती है तभी नेटवर्क आता है और जब बिजली कटती है तो नेटवर्क बंद हो जाता है। वहीं बीएसएनएल उपभोक्ताओं ने बताया कि क्षेत्र में जहां अन्य दूर संचार कंपनियों द्वारा फोर जी की सुविधा प्रदान कर दी गई है। वहीं बीएसएनएल उपभोक्ताओं टूजी को भी सही ढंग से उपयोग नहीं कर पा रहे है। बीएसएनएल उपभोक्ताओं ने इस समस्या की ओर विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ठ कराते हुए अतिशीध्र समस्या समाधान की मांग की है।
सिस्टम खराब होने से डाकघर का कार्य बाधित
मोढ। स्थानीय़ बाजार में स्थित उप डाकघर का कंप्यूटर सिस्टम विगत 10 दिनों से खराब हो जाने से डाकघर का कार्य बाधित चल रहा है। जिसके संबंध में जब उप डाकपाल छविनाथ से बात की गई तो उन्हांने बताया कि सिस्टम अचानक खराब हो गया था। जिसे बनाने के लिए कंप्यूटर इंजीनियर को बुलाकर बनवाया गया, लेकिन पूरा सिस्टम लोड नहीं किया जा सका। जिसके कारण रजिस्ट्री आदि का कार्य बाधित चल रहा है। रजिस्ट्री आदि के लिए लोगों को ज्ञानपुर, सुरियावां अथवा भदोही का चक्कर काटना पड़ रहा है। जिसकी जानकारी निरीक्षक डाकघर उपमंडल ज्ञानपुर को भी दी गई है। कहा कि जन समस्याओं को देखते हुए जल्द ही सिस्टम को ठीक करा लिया जाएगा।